लखनऊ सुपरजाइंट्स चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और पांच बार की चैंपियन टीम को अपने होम ग्राउंड पर चित्त कर दिया
- Published On :
20-Apr-2024
(Updated On : 20-Apr-2024 01:21 pm )
लखनऊ सुपरजाइंट्स चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और पांच बार की चैंपियन टीम को अपने होम ग्राउंड पर चित्त कर दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपरजाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया।

लखनऊ को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम जीत की पटरी पर लौटने में सफल रही चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 57 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में राहुल और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की जिसकी मदद से लखनऊ ने एक ओवर शेष रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की। लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, जबकि डिकॉक ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए।
Next article
दिल्ली को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद
Leave Comments