हैदराबाद को हरा कोलकाता  फ़ाइनल में पहुँचा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के फ़ाइनल में जगह बना ली है.

 

हैदराबाद को हरा कोलकाता  फ़ाइनल में पहुँचा

 

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के फ़ाइनल में जगह बना ली है.अहमदाबाद में खेले गए पहले प्लेऑफ़ मैच में टेबल टॉपर्स कोलकाता ने दूसरे नंबर की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद को एकतरफ़ा मुकाबले में 8 विकेटों से हरा दिया.पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 20वें ओवर में 159 पर ऑल आउट हो गई.

KKR vs SRH : आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेट  से हराया | KKR vs SRH: Kolkata reached the final of IPL 2024, defeated  Hyderabad by 8 wickets

मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लेकर हैदराबाद के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी और कोलकाता के दूसरे गेंदबाज़ों ने भी उनका अच्छा साथ दिया.बैटिंग के लिए बढ़िया विकेट पर कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने इस टारगेट को मज़ाक सा बना दिया और 38 गेंद बाक़ी रहते मैच अपने शिकंजे में कर लिया.कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 97 रनों की मैच-जिताऊ साझेदारी निभाई.दोनों ही ने अर्धशतक लगाए और कोलकाता को चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह दिलवाई.

 

 

You can share this post!

27 रन से जीत के साथ आरसीबी ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई

14 मार्च से फटाफट क्रिकेट का सीजन 

Leave Comments