हैदराबाद को हरा कोलकाता फ़ाइनल में पहुँचा
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के फ़ाइनल में जगह बना ली है.
- Published On :
22-May-2024
(Updated On : 22-May-2024 03:42 pm )
हैदराबाद को हरा कोलकाता फ़ाइनल में पहुँचा
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के फ़ाइनल में जगह बना ली है.अहमदाबाद में खेले गए पहले प्लेऑफ़ मैच में टेबल टॉपर्स कोलकाता ने दूसरे नंबर की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद को एकतरफ़ा मुकाबले में 8 विकेटों से हरा दिया.पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 20वें ओवर में 159 पर ऑल आउट हो गई.

मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लेकर हैदराबाद के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी और कोलकाता के दूसरे गेंदबाज़ों ने भी उनका अच्छा साथ दिया.बैटिंग के लिए बढ़िया विकेट पर कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने इस टारगेट को मज़ाक सा बना दिया और 38 गेंद बाक़ी रहते मैच अपने शिकंजे में कर लिया.कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 97 रनों की मैच-जिताऊ साझेदारी निभाई.दोनों ही ने अर्धशतक लगाए और कोलकाता को चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह दिलवाई.
Next article
14 मार्च से फटाफट क्रिकेट का सीजन
Leave Comments