आईपीएल के लिए केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को बनाया कप्तान, वेंकटेश अय्यर निभाएंगे उपकप्तान की जिम्मेदारी

2024 आईपीएल में श्रेयस अय्यर थे कप्तान, इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान घोषित कर दिया है। इसके साथ ही ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रहाणे के नेतृत्व में केकेआर अब खिताब का बचाव करने मैदान में उतरेगी।

उल्लेखनीय है कि 2024 आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान संभाली थी और 10 साल के इंतजार के बाद टीम को खिताब दिलाया था। श्रेयस इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे, ऐसे में केकेआर नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी। वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने सर्वाधिक मूल्य देकर खरीदा था और वह आगामी सीजन में रहाणे के साथ मिलकर काम करेंगे। वेंकटेश लंबे समय से कोलकाता फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। गत चैंपियन केकेआर आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में होने वाले मैच से करेगी।

सभी के साथ मिलकर काम करेंगे

कप्तानी की घोषणा के बाद रहाणे ने कहा कि केकेआर की कप्तानी करना सम्मान की बात है जो आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मेरे ख्याल से हमारी टीम संतुलित और शानदार है। मैं खिताब का बचाव करने की चुनौती के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।  रहाणे दो साल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में बिताने में बाद केकेआर में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने टी20 खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित किया है। रहाणे ने 2022 सीजन में केकेआर के लिए सात मैच खेले और 133 रन बनाए। मुंबई के इस अनुभवी बल्लेबाज के पास आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव है। 

You can share this post!

आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी, पहले मैच में 22 मार्च को भिड़ेंगे केकआर और आरसीबी, फाइनल 25 मई को

Leave Comments