आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी, पहले मैच में 22 मार्च को भिड़ेंगे केकआर और आरसीबी, फाइनल 25 मई को

65 दिनों तक रहेगा रोमांच, 13 अलग-अलग स्थानों पर कुल 74 मैच

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है। इसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत होगी। फाइनल मैच 25 मई को होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स को आईपीएल 2025 के ओपनिंग और फाइनल मैच की मेजबानी सौंपी गई है। 65 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। लीग का क्वालीफायर-1 एक और एलीमिनेटर हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि क्वालीफायर-1 और फाइनल मुकाबला कोलकाता में होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया। पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के 18वें सत्र का आगाज 22 मार्च से होगा। वहीं, फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डंस में ही खेला जाएगा। 23 मार्च को आईपीएल का एल क्लासिको यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इनमें नॉकआउट राउंड भी शामिल है। इस दौरान 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे।

इस आईपीएल में कुल 12 डबल हेडर

22 मार्च को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मुकाबले के बाद 23 मार्च यानी रविवार को डबर हेडर मुकाबला खेला जाएगा। रविवार को पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी, जबकि दूसरे मैच में मुंबई की टीम का सामना चेन्नई से होगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर्स हैं। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

तीन टीमों के के पास दो-दो होम ग्राउंड्स

आईपीएल की दस में से तीन टीमें दो-दो होम ग्राउंड्स पर मैच खेलेंगी। दिल्ली अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेंगे। राजस्थान अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेंगे, जहां वह केकेआर और सीएसके की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा शेष घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेंगे।  वहीं, पंजाब अपने चार घरेलू मैच चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेलेगा, जबकि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ, दिल्ली और मुंबई के खिलाफ तीन घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा।

पिछला खिताब कोलकाता के पास

आईपीएल का पिछला सीजन बेहद रोमांचक रहा था। तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई के चेपक में खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद कौ आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था। यह कोलकाता टीम का आईपीएल इतिहास में तीसरा खिताब रहा था।

13 मैदानों पर 74 मैच खेले जाएंगे

बीसीसीआई ने घोषणा की है कि भारत के 13 मैदानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई में होगी। यह डबल हेडर डे होगा, जिसमें शाम का मैच चेन्नई और मुंबई के बीच होगा। दोनों टीमें इस सीजन में भी दो बार ग्रुप स्टेज में दो-दो हाथ करती नजर आएंगी। 20 अप्रैल को

You can share this post!

आईपीएल में इंदौर के रजत पाटीदार को मिली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी, विराट कोहली ने कहा-हम सब आपके साथ

Leave Comments