14 मार्च से फटाफट क्रिकेट का सीजन 

मार्च में गर्मी की शुरुआत के साथ फटाफट क्रिकेट का ज्वर भी उछाले मारेगा  दरअसल १४ मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी

14 मार्च से फटाफट क्रिकेट का सीजन 

मार्च में गर्मी की शुरुआत के साथ फटाफट क्रिकेट का ज्वर भी उछाले मारेगा  दरअसल १४ मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी  रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के 18वें संस्करण का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा ग्राउंड का चयन बाकी है मगर , संभावना है कि फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में होगा। 

 

बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यह बताया है कि  2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी गई है। 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच और 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जा सकता है। तीनों फाइनल रविवार को खेले जाएंगे। 

 

You can share this post!

हैदराबाद को हरा कोलकाता  फ़ाइनल में पहुँचा

आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर बने ऋषभ पंत, 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा, श्रेयस अय्यर भी 26.75 करोड़ में बिके

Leave Comments