आईपीएल में इंदौर के रजत पाटीदार को मिली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी, विराट कोहली ने कहा-हम सब आपके साथ

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के कप्तान रहे हैं पाटीदार

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते नजर आएंगे इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार। 31 वर्षीय रजत पाटीदार साल 2021 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

उल्लखनीय है कि रजत पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में मध्य प्रदेश के कप्तान रहे हैं। हाल ही में रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने 2024 सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट के 10 मैचों में 61.14 की औसत से 428 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए। रजत पाटीदार ने इस टूर्नामेंट में की स्ट्राइक रेट से रन ठोकते हुए 31 छक्के और 32 चौके उड़ाए। रजत पाटीदार की आक्रामक बल्लेबाजी और शांत व्यवहार का फायदा बेंगलुरु की टीम को मिलेगा। कप्तान बनने के बाद रजत ने कहा कि मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां कई लिजेंड्स को लीड करने का मौका मिलेगा। मैं बहुत कुशल तरीके से सभी को साथ लेकर कप्तानी करूंगा। मेरा सफर काफी ऊपर-नीचे रहा है।

विराट कोहली ने दी बधाई

फ्रेंचाइजी ने कोहली का एक वीडियो शेयर किया, इसमें विराट ने पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा- 'मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके साथ हैं, रजत। जिस तरह से आपने इस फ्रेंचाइजी में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है। आप इसके हकदार हैं।

आईपीएल में 27 मैच में 799 रन बनाए

रजत पाटीदार ने अब तक आईपीएल में कुल 27 ही मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 799 रन बनाए हैं। उनका सबसे बेस्ट स्कोर 112 का है, वहीं उनका स्ट्राइक रेट करीब 159 का है। रजत पाटीदार ने गेंदबाज के रूप में करियर की शुरुआत की थी। अंडर-15 के बाद उन्होंने बल्लेबाजी पर फोकस किया। 2014 में फुटबॉल खेलते समय घुटने में चोट लगने के बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। वह 8 महीने मैदान से दूर रहे। बल्लेबाजी की टेक्नीक को और बेहतर करने के लिए पाटीदार ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज अमय खुरासिया से ट्रेनिंग ली।

 

You can share this post!

13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी आईपीएल में बने करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा

Leave Comments