दिल्ली को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से हराया
- Published On :
21-Apr-2024
(Updated On : 21-Apr-2024 01:37 pm )
दिल्ली को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी के बाद शाहबाज अहमद के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 266 रन बनाए। जवाब में दिल्ली जैक फ्रेजर मैकगर्क की तूफानी पारी के बावजूद 19.1 ओवर में 199 रनों पर सिमट गई और उसे 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, जबकि शाहबाज 29 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों के सहारे 59 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मैकगर्क ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए टी. नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर चार विकेट लिए।
Next article
गुजरात ने पंजाब को हराया,वहीं केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की
Leave Comments