गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर रॉयल्स के विजय रथ को रोक दिया रॉयल्स को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के रूप में दो झटके जल्दी लग जाने पर संजू सैमसन ने पहले रियान पराग के साथ पारी को जमाने का प्रयास किया और फिर महत्वपूर्ण मौके पर तेज गति से खेलकर 130 रन की साझेदारी बनाई.
इस साझेदारी में रन 10 प्रति ओवर के हिसाब से बने. इससे ही वह 196 रन तक पहुंच सके.राशिद खान ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह गेंद से ही नहीं जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं.राशिद खान ने मुश्किल समय में बल्ले के कमाल से गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से जीत दिला दी. राजस्थान रॉयल्स की पांच मैचों में यह पहली हार है.
Leave Comments