गुजरात ने पंजाब को हराया,वहीं केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की 

गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए 37वें मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया।वहीं एक अन्य मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की

गुजरात ने पंजाब को हराया,वहीं केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की 

 

गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए 37वें मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात के खाते में आठ अंक हो गए हैं। वह छठे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई है। गुजरात की इस जीत में राहुल तेवतिया का अहम योगदान रहा। उन्होंने 36 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई। 

 

पंजाब द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने साहा को आउट किया। वह 13 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल 35 रन बनाकर लौटे। इस मैच में साईं सुदर्शन ने 31 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर चार, उमरजई 13, शाहरुख खान तीन रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर बिना खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने तीन और लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट चटकाए। 

KKR vs RCB IPL 2024: खराब फॉर्म से जूझ रही आरसीबी के सामने केकेआर की कठिन  चुनौती - kkr vs rcb ipl 2024 kolkata knight riders vs royal challengers  bengaluru virat kohli gambhir

वहीं एक अन्य मुकाबले में  केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

You can share this post!

दिल्ली को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद

राजस्थान ने मुंबई को नौ विकेट से हराया

Leave Comments