गुजरात ने पंजाब को हराया,वहीं केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की
गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए 37वें मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया।वहीं एक अन्य मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की
- Published On :
22-Apr-2024
(Updated On : 22-Apr-2024 02:14 pm )
गुजरात ने पंजाब को हराया,वहीं केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की
गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए 37वें मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात के खाते में आठ अंक हो गए हैं। वह छठे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई है। गुजरात की इस जीत में राहुल तेवतिया का अहम योगदान रहा। उन्होंने 36 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई।
पंजाब द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने साहा को आउट किया। वह 13 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल 35 रन बनाकर लौटे। इस मैच में साईं सुदर्शन ने 31 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर चार, उमरजई 13, शाहरुख खान तीन रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर बिना खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने तीन और लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट चटकाए।

वहीं एक अन्य मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी पर जीत दर्ज की केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Next article
राजस्थान ने मुंबई को नौ विकेट से हराया
Leave Comments