गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के तीन विकेट की मदद से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है

गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया

 

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के तीन विकेट की मदद से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों से 20 ओवर में तीन विकेट पर 231 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी। 

GT vs CSK: गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया, धोनी की CSK के लिए प्लेऑफ  की राह मुश्किल | IPL 2024 Gujarat Titans vs Chennai Super Kings 59th Match  Result

चेन्नई की ओर से डेरिल मिचेल 63 रन और मोइन अली ने 56 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन मिचेल के आउट होने के बाद एक बार फिर चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई आठवें नंबर पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। हार के बावजूद चेन्नई की टीम 12 मैचों के बाद छह जीत और छह हार के साथ 12 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। गुजरात की टीम 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। 

 

You can share this post!

बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रन से हराया

कोलकाता ने मुंबई को दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

Leave Comments