दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया
आईपीएल का 26 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमे दिल्ली ने लखनऊ ने को हराकर जीत हासिल की।
- Published On :
13-Apr-2024
(Updated On : 13-Apr-2024 11:51 am )
दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया
आईपीएल 2024 का 26 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की।
दिल्ली के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जैक फ्रेजर मैकगर्क और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले मैकगर्क को 140 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वहीं, पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (15) और शाई होप (11) के बीच पांचवें विकेट के लिए 24 रन की नाबाद साझेदारी हुई। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए जबकि नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Next article
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराया
Leave Comments