चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की
- Published On :
09-Apr-2024
(Updated On : 09-Apr-2024 01:32 pm )
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस तरह चेन्नई के एमए चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में सुपर किंग्स ने इस सीजन में तीन मैच जीत लिए हैं.कोलकाता के 137 रनों के जवाब में चेन्नई ने ये लक्ष्य 18वें ओवर में 3 विकेट खोकर पा लिया और सात विकेट से सीएसके ने जीत दर्ज की.

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए. वहीं शिवम दुबे ने भी 3 छक्कों के साथ 18 गेंदों में 28 रन बनाकर चेन्नई के काम को आसान कर दिया. लेकिन सीएसके की जीत के असली हीरो रहे रविंद्र जडेजा जिन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए और कोलकाता की बैटिंग को तहस-नहस कर दिया.
है.
Previous article
मयंक यादव: डेब्यू मैच में 150 कि.मी. से अधिक रफ्तार से की गेंदबाजी
Next article
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दो रन से हराया
Leave Comments