Home / भारत

इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता;राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान दाहोद में कहा कि इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता

इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता;राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान दाहोद में कहा कि इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता. केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, सबसे बड़ा मुद्दा है हिंदुस्तान में बेरोजगारी. इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता. ये सच्चाई है. पहला मुद्दा बेरोजगारी और दूसरा मुद्दा महंगाई है 

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, हम तुम्हारी सालाना 1 लाख रुपये की पहली नौकरी पक्की करने जा रहे हैं. हमारी यह ऐतिहासिक योजना बेरोजगारी की बीमारी का हमेशा के लिए इलाज है. कांग्रेस सरकार राइट टू अप्रेंटिस एक्ट  बनाकर 25 साल से कम उम्र के हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों  को सरकारी या निजी संस्थान में एक साल अप्रेंटिसशिप का मौका देगी, जिसके लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा.

You can share this post!

कलकत्ता हाई कोर्ट का सवाल: संदेशखाली का  मुख्य अभियुक्त शेख अब तक पद पर कैसे?

बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2019 के नंबर नहीं दोहरा पाएगी;थरूर

Leave Comments