Home / भारत

अरविंद केजरीवाल को टारगेट करना गलत : प्रियंका गांधी

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत और असंवैधानिक बताया है

अरविंद केजरीवाल को टारगेट करना गलत : प्रियंका गांधी

 

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी  पर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत और असंवैधानिक बताया है.उन्होंने कहा, चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. 

Its unconstitutional and doesn't suit PM modi, says priyanaka Gandhi Vadra  on Arvind Kejriwal's arrest

राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतर कर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत को अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है.

 

You can share this post!

हारिस अजमल फारूकी:  आईएसआईएस इंडिया प्रमुख

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के घर सीबीआई की छापेमारी

Leave Comments