टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में पहलवान साक्षी मलिक
टाइम मैगजीन ने साल 2024 के लिए 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहलवान साक्षी मलिक को जगह मिली है
- Published On :
18-Apr-2024
(Updated On : 20-Apr-2024 07:37 pm )
टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में पहलवान साक्षी मलिक
टाइम मैगजीन ने साल 2024 के लिए 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहलवान साक्षी मलिक को जगह मिली है. साक्षी मलिक के अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में जगह मिलने पर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, टाइम मैगजीन की लिस्ट में जगह मिलने पर गर्व महसूस हो रहा है.

यौन उत्पीड़न मामले में अभियुक्त बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ साक्षी मलिक पिछले एक साल से अपने साथी पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ संघर्ष कर रही हैं.बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने की वजह से साक्षी मलिक को टाइम मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शुमार किया है. साक्षी मलिक ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला पहलवान हैं.
Next article
ईरानी कब्जे में लिए गए मालवाहक जहाज के क्रू की महिला सदस्य भारत लौटीं
Leave Comments