टाटा मोटर्स के पिंपरी-चिंचवाड़ सयंत्र में शोक के बावजूद जारी रहा काम
दिग्गज कारोबारी रतन टाटा के निधन के बाद टाटा मोटर्स के पिंपरी-चिंचवाड़ सयंत्र के कर्मचारियों ने शोक के बावजूद अपना कार्य जारी रखा
- Published On :
12-Oct-2024
(Updated On : 12-Oct-2024 10:58 am )
टाटा मोटर्स के पिंपरी-चिंचवाड़ सयंत्र में शोक के बावजूद जारी रहा काम
दिग्गज कारोबारी रतन टाटा के निधन के बाद टाटा मोटर्स के पिंपरी-चिंचवाड़ सयंत्र के कर्मचारियों ने शोक के बावजूद अपना कार्य जारी रखा। रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हुआ। टाटा मोटर्स कर्मचारी संघ के महासचिव अजीत पैगुडे ने कहा, रतन सर को श्रद्धांजलि देने के लिए संयंत्र में पूरी क्षमता से उत्पादन जारी रहा, जबकि हर कर्मचारी टाटा सर के निधन से शोक में था।

उन्होंने बताया कि जब जेआरटी टाटा का निधन हुआ था, तब रतन टाटा सर का मानना था कि संयंत्र में काम नहीं रुकना चाहिए, ताकि देश को नुकसान न हो पैगुडे ने बताया कि कर्मचारी दुखी थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। उन्होंने कहा, कल हमने परिसर में शोक सभा का आयोजन किया है, क्योंकि कई कर्मचारी अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए मुंबई गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि टाटा संयंत्र का दौरा करते थे। वह हमेशा कर्मचारी संघ के सदस्यों से मिलते थे, क्योंकि वह इसका सम्मान करते थे। पिंपरी-चिंचवाड़ संयंत्र में करीब 5,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।
Previous article
कर्नाटक जमीन मामला ; सीएम सिद्धारमैया की पत्नी के भाई से पूछताछ
Next article
महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में हुए गिरफ्तार
Leave Comments