अगले हफ्ते पीएम मोदी से होगी मुलाकात;डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी उत्साहित नजर आ रहे हैं
- Published On :
19-Sep-2024
(Updated On : 19-Sep-2024 10:44 am )
अगले हफ्ते पीएम मोदी से होगी मुलाकात;डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी उत्साहित नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. वे 21 से लेकर 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे.
अपने अमेरिका दौरे में प्रधानमंत्री क्वाड नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे.
क्वाड नेताओं के इस सम्मेलन में नरेंद्र मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी हिस्सा लेंगे.
Next article
एक देश-एक चुनाव;कांग्रेस , ओवैसी , का विरोध मायावती का सकारात्मक रुख
Leave Comments