Home / भारत

किस घटना से  डर गईं  सशक्त देश की राष्ट्रपति 

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा जब मैंने इसके बारे में सुना तो निराश हुई और बुरी तरह डर गई थी.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

किस घटना से  डर गईं  सशक्त देश की राष्ट्रपति 

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने का बयान सामने आया है.उन्होंने बयान जारी कहा महिलाओं के खिलाफ  अपराध की हाल की घटनाओं के बाद हमें ईमानदारी से  आत्मावलोकन की जरूरत है ताकि इस बीमारी की वजहों को सामने लाया जा सके. कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. जब मैंने इसके बारे में सुना तो निराश हुई और बुरी तरह डर गई थी.

Draupadi Murmu Birthday President Draupadi Murmu Saree Collection - Amar  Ujala Hindi News Live - आज है महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जन्मदिन,  सुंदर साड़ियों में खास दिखती हैं ...

उन्होंने कहा,  निराशाजनक बात ये है कि यह अपनी तरह की एकमात्र घटना नहीं थी. ये महिलाओं के खिलाफ  लगातार होने वाली श्रृंखला की एक कड़ी थी. यहां तक ​​कि छात्र, डॉक्टर और नागरिक प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर अपराधी सक्रिय हैं. पीड़ितों में किंडरगार्टन की लड़कियां भी शामिल हैं. कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की इजाजत   नहीं दे सकता 

You can share this post!

मलयालम फिल्म  उद्योग में  भूचाल; सुपर स्टार मोहनलाल ने दिया इस्तीफा 

बलात्कारियों को मौत की सजा के लिए प. बंगाल सरकार लाएगी बिल,हिला दी जाएगी मोदी की कुर्सी;ममता  

Leave Comments