Published On :
30-Aug-2024
(Updated On : 30-Aug-2024 10:54 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
किस घटना से डर गईं सशक्त देश की राष्ट्रपति
कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने का बयान सामने आया है.उन्होंने बयान जारी कहा महिलाओं के खिलाफ अपराध की हाल की घटनाओं के बाद हमें ईमानदारी से आत्मावलोकन की जरूरत है ताकि इस बीमारी की वजहों को सामने लाया जा सके. कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. जब मैंने इसके बारे में सुना तो निराश हुई और बुरी तरह डर गई थी.
उन्होंने कहा, निराशाजनक बात ये है कि यह अपनी तरह की एकमात्र घटना नहीं थी. ये महिलाओं के खिलाफ लगातार होने वाली श्रृंखला की एक कड़ी थी. यहां तक कि छात्र, डॉक्टर और नागरिक प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर अपराधी सक्रिय हैं. पीड़ितों में किंडरगार्टन की लड़कियां भी शामिल हैं. कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की इजाजत नहीं दे सकता
Leave Comments