Home / भारत

पश्चिम बंगाल:  यूसुफ पठान नहीं कर सकते क्रिकेट तस्वीरों का इस्तेमाल 

चुनाव आयोग ने प. बंगाल की बहरामपुर सीट से टीएमसी उम्मीदवार और क्रिकेटर यूसुफ पठान से कहा है कि वो चुनाव में भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीरों,वीडियो का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

 

पश्चिम बंगाल:  यूसुफ पठान नहीं कर सकते क्रिकेट तस्वीरों का इस्तेमाल 

 

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार और हरफनमौला क्रिकेटर रहे यूसुफ पठान से कहा है कि वो अपने चुनाव अभियान के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीरों या वीडियो का इस्तेमाल नहीं कर सकते.कांग्रेस की शिकायत के आधार पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह लिखित निर्देश दिया है.

Yusuf Pathan News Why is Sachin in the picture tmc canditdate Yusuf Pathan  in trouble for election campaign got reprimand from Election Commission -  India Hindi News - तस्वीर में सचिन क्यों?

आयोग ने कहा है कि जहां-जहां उन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, उन बैनर और पोस्टर को एक सप्ताह के भीतर हटाना होगा. आयोग ने इससे पहले इस मामले में जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी.मुर्शिदाबाद जिले के बलरामपुर सीट पर पठान का मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से है जो पांच बार यहां से जीत चुके हैं. इस सीट पर 13 मई को मतदान होगा.यूसुफ पठान अपने चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर और बैनर में 2011 के विश्वकप में मिली जीत की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे थे. इसमें उनके साथ सचिन तेंदुलकर भी नज़र आ रहे हैं.

You can share this post!

रामेश्वरम कैफे विस्फोट;  दो संदिग्धों पर  10-10 लाख  का इनाम

केजरीवाल की गिरफ्तारी;सरकारी गवाह के पिता को  लोकसभा का टिकट

Leave Comments