पश्चिम बंगाल; ममता बनर्जी का करेंगे सामाजिक रूप से बहिष्कार;राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा , बंगाल समाज के साथ एकजुटता दिखाते हुए मैं यह संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक रूप से बहिष्कार करूंगा.
- Published On :
13-Sep-2024
(Updated On : 13-Sep-2024 10:55 am )
पश्चिम बंगाल; ममता बनर्जी का करेंगे सामाजिक रूप से बहिष्कार;राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक वीडियो संदेश में राज्य की कानून व्यवस्था और शासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं.राज्यपाल ने कहा है, बंगाल समाज के साथ एकजुटता दिखाते हुए मैं यह संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक रूप से बहिष्कार करूंगा.
उन्होंने कहा सामाजिक बहिष्कार का मतलब है कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा और मैं ऐसे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हो.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को वार्ता के लिए बुलाया था. लेकिन डॉक्टर बैठक के लाइव प्रसारण की जिद को लेकर वार्ता में शामिल नहीं हुए थे.
Previous article
समूह की प्रतिष्ठा धूमिल करने और बाजार मूल्य को नुकसान पहुंचाने का सुनियोजित प्रयास है. हिंडनबर्ग का आरोप;अडानी समूह
Next article
35 भारतीयों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया गया ; विदेश मंत्रालय
Leave Comments