Home / भारत

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने महिला कर्मचारी के लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया खारिज

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने महिला कर्मचारी के लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया खारिज

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है. अंग्रेज़ी अखबार द हिंदू में छपी खबर के अनुसार, कोलकाता में राजभवन की एक महिला कर्मचारी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनका यौन उत्पीड़न किया. महिला ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज की है.

Engineered Narrative': पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों  पर दी प्रतिक्रिया

द हिंदू अखबार की रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजभवन में रात रुकने के लिए पहुंचे थे और उससे कुछ घंटे पहले ही यह घटनाक्रम सामने आया.

यौन उत्पीड़न के आरोप पर राज्यपाल बोस ने कहा कि वो 'ऐसे बनाए जा रहे नैरेटिव से घबराएंगे नहीं. राज्यपाल ने बयान जारी कर कहा- “सत्य की जीत होगी. मैं इस तरह से बनाए जा रहे नैरेटिव से डरने वाला नहीं हूं. अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी फायदा चाहता है तो भगवान उनका भला करे. लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के ख़िलाफ़ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते. ”

 

You can share this post!

प्रज्वल रेवन्ना पर पीएम मोदी की चुप्पी; राहुल गांधी ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने पुरी लोकसभा सीट का टिकट लौटाया

Leave Comments