बलात्कारियों को मौत की सजा के लिए प. बंगाल सरकार लाएगी बिल,हिला दी जाएगी मोदी की कुर्सी;ममता
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है बलात्कारियों को मौत की सजा दिलाने लिए बिल लाया जाएगा,वही उन्होंने मोदी को भी चेताया
Published On :
30-Aug-2024
(Updated On : 30-Aug-2024 11:09 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
बलात्कारियों को मौत की सजा के लिए प. बंगाल सरकार लाएगी बिल,हिला दी जाएगी मोदी की कुर्सी;ममता
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है बलात्कारियों को मौत की सजा दिलाने लिए बिल लाया जाएगा ,वही उन्होंने मोदी को भी चेताया
उन्होंने कहा,अगले सप्ताह हम विधानसभा का सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों की मौत की सजा सुनिश्चित करन के लिए दस दिन के भीतर बिल पारित करा देंगे. इसके बाद हम इस बिल को गवर्नर को भेज देंगे. अगर उन्होंने बिल को मंजूरी नहीं दी तो हम राज भवन के बाहर धरना देंगे. इस बिल को पारित कराना ही होगा और इस बार वो अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकेंगे.
इसके पूर्व कोलकाता में प्रदर्शन पर ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ये बांग्लादेश नहीं है, मोदी की कुर्सी हिलाकर रख देंगेउन्होंने कोलकाता में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर विपक्ष को चेतावनी दी.तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन छात्र परिषद के एक सम्मेलन में ममता बनर्जी ने कहा, ''कुछ लोग सोच रहे हैं कि ये बांग्लादेश है. मैं बांग्लादेश को प्यार करती हूं. वो लोग हमारी तरह भाषा बोलते हैं. उनकी और हमारी संस्कृति एक जैसी है. लेकिन बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी अपनी पार्टी के जरिए आग लगा रहे हैं. अगर बांग्ला जला तो असम, झारखंड, बंगाल, ओडिशा भी नहीं बचेगा और उत्तर प्रदेश पर भी इसका असर होगा. हम मोदी जी की कुर्सी हिलाकर रख देंगे
Leave Comments