Home / भारत

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान से पांच की मौत

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में आए चक्रवाती तूफान काल बैसाखी के कारण पांच लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान से पांच की मौत

 

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में  आए चक्रवाती तूफान काल बैसाखी के कारण पांच लोगों की मौत के बाद हालात का जायज़ा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देर रात विशेष विमान से मौके पर पहुंच गईं.सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो सड़क मार्ग से करीब 45 कि.मी. दूर जलपाईगुड़ी रवाना हो गईं.

Jalpaiguri Storm: 5 Killed, Over 100 Injured As Cyclonic Storm Hits in West  Bengal - www.lokmattimes.com

वहां उन्होंने इस तूफान में मृत एक महिला अनिमा राय के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और रात करीब डेढ़ बजे जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की.इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तूफान में लोगों की मौत पर शोक जताते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं से राहत के काम में जुटने की अपील की है.जलपाईगुड़ी ज़िले के कई इलाकों में रविवार को तेज़ बारिश और तूफान के कारण पांच लोगों की मौत हो गई.

You can share this post!

इलेक्टोरल बॉन्ड; ये चिंगारी नहीं शोला है; शत्रुघन सिन्हा

सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष के विवादास्पद बयान;नाराज़ चुनाव आयोग की  चेतावनी

Leave Comments