Home / भारत

पश्चिम बंगाल;भाजपा ने  संदेशखाली की पीड़िता को दिया टिकट

पार्टी ने इस सीट पर संदेशखली की एक महिला रेखा पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. रेखा ने ही सबसे पहले स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता शिबू हाजरा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी.

पश्चिम बंगाल;भाजपा ने  संदेशखाली की पीड़िता को दिया टिकट

संदेशखाली की घटना के बाद हाल के महीनों में बीजेपी ने राज्य के राजनीतिक हलकों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. इसलिए बशीरहाट संसदीय सीट को लेकर भी कयास लग रहे थे. संदेशखाली इसी संसदीय क्षेत्र में है.पार्टी ने इस सीट पर संदेशखली की एक महिला रेखा पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. रेखा ने ही सबसे पहले स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता शिबू हाजरा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी.

Sandeshkhali: संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्र लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, भाजपा  ने बंगाल के बशीरहाट से बनाया उम्मीदवार - BJP gives Lok Sabha ticket to  Sandeshkhali victim Rekha ...

लंबे इंतज़ार के बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 19 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की . इससे पहले पहली सूची में 20 नाम जारी किए गए थे. लेकिन आसनसोल सीट के उम्मीदवार गायक पवन सिंह ने अगले दिन ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था.दूसरी सूची में कई बदलाव हैं. लेकिन अब भी चार सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर पार्टी में असमंजस जस का तस है.इस सूची में कयास के मुताबिक, हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले तापस राय और बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह शामिल हैं. इसी तरह कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को भी पूर्व मेदिनीपुर ज़िले की तमलुक 

 

You can share this post!

आईआईटी गुवाहाटी; छात्र यूएपीए के तहत गिरफ़्तार

भारत ने समुद्र में खनन की दिशा में तेज किए प्रयास 

Leave Comments