हमारे पास पिछले 10 साल में संविधान बदलने का बहुमत था,अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार को पिछले 10 साल में संविधान बदलने का बहुमत हासिल था.
- Published On :
17-May-2024
(Updated On : 20-May-2024 05:27 pm )
हमारे पास पिछले 10 साल में संविधान बदलने का बहुमत था,अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार को पिछले 10 साल में संविधान बदलने का बहुमत हासिल था. समाचार एजेंसी एएनआई से 'अब की बार 400 पार' के नारे पर अमित शाह ने कहा, ''संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 साल से है. आप क्या समझते हैं राहुल बाबा एंड कंपनी कुछ बोलेगी और देश मान लेगा?''
'देश ने ही हमें बहुमत दिया है. देश की जनता को मालूम है कि मोदी जी के पास 10 साल से संविधान बदलने का बहुमत है.
अमित शाह ने कहा, ''हमें 400 सीट ज़रूर चाहिए क्योंकि हमें देश की राजनीति में स्थिरता लेकर आना चाहते हैं. देश की सीमा को सुरक्षित रखना है और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है.बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास कांग्रेस का है. इंदिरा के समय में कांग्रेस ने बहुमत का दुरुपयोग किया. आर्टिकल बदल दिए और इमरजेंसी लगा दी. किसी भी कारण के बिना 1.25 लाख लोगों को जेल में डाल दिया.
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल 400 पार के नारे को लेकर बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं.
Previous article
तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने रहेगी ; ममता बनर्जी
Next article
भारत ने भी किर्गिस्तान में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए हिदायत जारी की
Leave Comments