वायनाड ;भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 144
वायनाड में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुए भूस्खलन में अब तक 144 लोगों को की मौत हो चुकी है
- Published On :
31-Jul-2024
(Updated On : 31-Jul-2024 11:42 am )
वायनाड ;भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 144
वायनाड में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुए भूस्खलन में अब तक 144 लोगों को की मौत हो चुकी है.मेप्पडी में 90 लोगों की और निलांबुर में 32 लोगों की मौत हो चुकी है.घायल हुए 192 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से प्रभावित हुए क्षेत्रों में बचाव दल के ना पहुंच पाने के कारण लापता लोगों की संख्या 98 बनी हुई है.
चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सदस्य बिपिन चेम्बथकारा ने बीबीसी को बताया कि हमें नहीं मालूम कि मेप्पीड के चाय बागानों में कितने लोग रह रहे थे. मेप्पडी में अन्य राज्यों से आए कई लोग भी काम करते हैं. हमें लगता है कि इस हादसे से पर्यटक भी प्रभावित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि मेप्पडी में एक शिविर में 150 बच्चों को अन्य लोगों के साथ रखा गया है. बच्चों को मनोवैज्ञानिक सहायता भी दी जा रही है.
इस बीच हादसे के बाद हालत को लेकर बुधवार सुबह केरल कैबिनेट बैठक कर रही है. इसके बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन बचाव कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे.
सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक से चार बजे के बीच तीन भूस्खलनों ने वायनाड के चूरालमाला, मुंडाक्कई जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई थी.
मंगलवार रात को राहत एवं बचाव कार्यों को रोक दिया गया था. एनडीआरएफ़ के टीम कमांडर एसआई संजय सोनी ने बताया था कि बचाव अभियान बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू होगा.वायनाड में हुई भूस्खलन घटना के बाद राज्य में दो दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है.
Previous article
तमिलनाडु;24 घंटे में तीन अलग-अलग दलों के नेताओं की हत्या', विपक्ष ने सरकार को घेरा
Next article
पूजा खेडकर मामले में यूपीएससी का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी आईएएस, परीक्षा देने पर भी लगी रोक
Leave Comments