Home / भारत

वायनाड ; भूस्खलन में मरने वालों की संख्या  178, बचाव कार्य जारी

वायनाड में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुए भूस्खलन में अब तक 178 लोगों को की मौत हो चुकी है.

वायनाड ; भूस्खलन में मरने वालों की संख्या  178, बचाव कार्य जारी

वायनाड में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुए भूस्खलन में अब तक 178 लोगों को की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी लापता हैं.भूस्खलन में मरने वालों में 81 पुरुष, 71 महिलाएं और 26 बच्चे शामिल हैं.वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद बचाव कार्य को लेकर 88 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जिसमें 8627 लोगों को रखा गया है.

सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक से चार बजे के बीच तीन भूस्खलनों ने वायनाड के चूरालमाला, मुंडाक्कई जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई थी.

वायनाड में भूस्खलन से तबाही, प्रधानमंत्री मोदी खुद रख रहे बचाव कार्यों पर  नजर

बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड में हुई घटना को लेकर संसद में कहा था, “एक सप्ताह पहले ही बारिश और भूस्खलन का अलर्ट दे दिया गया था, इसके बाद भी उन्हें कई बार बताया गया था लेकिन केरल सरकार ने चेतावनी को अज़रअंदाज़ किया और इस पर ध्यान नहीं दिया”.केरल के सीएम पिनराई विजयन ने शाह के दावों को गलत बताया है.

You can share this post!

पूजा खेडकर मामले में यूपीएससी का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी आईएएस, परीक्षा देने पर भी लगी रोक

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ज्यादा पिछड़ी जातियों को मिल सकता है अलग कोटा

Leave Comments