Home / भारत

असम में कांग्रेस बीजेपी में छिड़ा वाक युद्ध, एक दूसरे को बताया भ्रष्ट

असम में कांग्रेस बीजेपी में छिड़ा वाक युद्ध, एक दूसरे को बताया भ्रष्ट असम में कांग्रेस बीजेपी में छिड़ा वाक युद्ध, एक दूसरे को बताया भ्रष्ट सीएम हिमंता बोले ये न्याय नहीं, मियां

असम में कांग्रेस बीजेपी में छिड़ा वाक युद्ध, एक दूसरे को बताया भ्रष्ट

सीएम हिमंता बोले ये न्याय नहीं, मियां यात्रा

Anpadh baccha': Himanta Sarma slams Rahul Gandhi over ...

असम में कांग्रेस बीजेपी में वाक युद्ध छिड़ गया है  राहुल गांधी ने  असम के मुख्यमंत्री  हिमंता बिस्वा सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया ,राहुल के बयां के बाद हिमंता कांग्रेस पर हमलावर हैं 

हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा  कि दरअसल गांधी परिवार भारत का सबसे भ्रष्ट परिवार है. ये बोफोर्स से लेकर भोपाल गैस कांड में एंडरसन को भगाने तक में  शामिल रहे . ये सिर्फ़ भ्रष्ट ही नहीं डुप्लीकेट भी है उनके परिवार का नाम भी गांधी नहीं है. वो अपना डुप्लीकेट नाम लेकर घूम रहे हैं.

हिमंता ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने गुवाहाटी से होकर यात्रा निकालने की कोशिश की तो वो दो लोगों को गिरफ्तार करेंगे.उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की रैलियों में केवल मुसलमान पुरुष ही शामिल हो रहे हैं. ये न्याय यात्रा नहीं है बल्कि मियां  यात्रा है

इस पर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ा न्याय यात्रा को पूर्वोत्तर में मिल रहे ज़बरदस्त समर्थन से असम के मुख्यमंत्री परेशान  हैं.

 

 

You can share this post!

महू - राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व सजे बाजार

शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह, सानिया मिर्ज़ा से तलाक की चर्चा

Leave Comments