नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी। जिन कैंडिडेट्स ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें जनरल स्टडीज पेपर 1 और पेपर 2 शामिल थे, जिसमें कुल मिलाकर 400 नंबर थे। हर पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का था, जिसमें चार ऑप्शन दिए गए थे। कैंडिडेट्स को हर सवाल के लिए सही या सबसे उपयुक्त उत्तर चुनना था। प्री एग्जाम के नतीजे जारी हो गए हैं अब उम्मीदवारों को मेन्स राउंड के बुलाया जाएगा। मेन्स राउंड में दो पार्ट होते हैं-एक लिखित परीक्षा और एक इंटरव्यू। इंटरव्यू में सेलेक्शन के बाद अंतिम परिणाम जारी किए जाते हैं।
Leave Comments