Home / भारत

यूपीएससी अध्यक्ष मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा, 2029 में खत्म होने वाला था कार्यकाल

पीएम मोदी ने 40 की उम्र में बनाया था कुलपति

मनोज सोनी

नई दिल्ली। यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। इसका कारण व्यक्तिगत बताया गया है। उनका इस्तीफा जो जून के अंत में दिया गया था उसके स्वीकार होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्र बताते हैं कि फिलहाल इस्तीफा स्वीकार नहीं  हुआ है। सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होना था। मनोज सोनी ने 2017 में यूपीएससी के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला था और 2023 में अध्यक्ष बने थ।  सूत्रों के अनुसार, सोनी अब गुजरात के अनुपम मिशन में अधिक समय देना चाहते हैं।

40 साल की उम्र में पीएम ने बनाया था कुलपति

बताया जाता है कि  मनोज सोनी पीएम नरेंद्र मोदी के खास हैं। उन्होंने ही वर्ष 2005 में मनोज सोनी को गुजरात के वडोदरा में स्थित एमएस विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था। उस समय उनकी उम्र 40 साल थी, जिससे वह देश में सबसे कम उम्र में कुलपति बनने वाले व्यक्ति भी बन गए। इसके बाद सोनी को गुजरात के दो विश्वविद्यालयों में कुलपति बनाया गया।  मनोज सोनी वर्ष 2020 में दीक्षा प्राप्त करने के बाद मिशन के अंदर एक साधु या निष्काम कर्मयोगी बन गए थे।

 

पूजा खेडकर विवाद के बीच इस इस्तीफे की चर्चा

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर मामले को लेकर इन दिनों काफी हंगामा मचा हुआ है। दस्तावेजों में फर्जीवाड़े के आरोपों से घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने नाम, माता-पिता का नाम, हस्ताक्षर, ईमेल, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी फर्जी पहचान बनाई। यूपीएससी ने खेडकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की कर दी है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई है। इस विवाद के बीच यूपीएससी चेयरमैन के इस्तीफे ने सबको हैरान कर दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि इस्तीफे के बाद सोनी अपना समय गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय की एक ब्रांच अनुपम मिशन को देना चाहते हैं। ऐसे में पूजा खेडकर विवाद से उनका कोई कनेक्शन नही है।

You can share this post!

पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी ने लिया बड़ा एक्शन, उम्मीदवारी रद्द करने के लिए भेजा नोटिस

एनटीए ने जारी किया नीट-यूजी का रिजल्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे आदेश

Leave Comments