केंद्रीय गृह मंत्री इस्तीफा दें,संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन के दौरान एक युवक किसान के मारे जाने और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का एलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि शुक्रवार को पूरे देश में ब्लैक डे मनाया जाएगा. किसान नेताओं ने मारे गए किसान के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और किसान के कर्ज को माफ़ करने के अलावा हरियाणा पुलिस, हरियाणा सीएम और हरियाणा गृह मंत्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब सीमा में घुसकर लगभग 100 से अधिक ट्रैक्टरों को नुकसान पहुंचाया गया है, इसका भी मुआवजा सरकार दे. उन्होंने कहा कि युवा किसान की मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए. किसान नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने कहा, हम समझते हैं कि पीछे से बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये डिज़ाइन किया है. इसलिए हम अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग करते हैं. गुरुवार को चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा की नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी और जनरल बॉडी की बैठक के बाद किसान नेताओं ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत का ऐलान किया.
प्रेस वार्ता में किसान नेता सुनीलम ने कहा कि इस महापंचायत में एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी, बिजली के निजीकरण के को रद्द किए जाने और लखीमपुर खीरी घटना के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी पर कार्रवाई की मांग रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में केंद्रीय ट्रेड यूनियनें भी शामिल होंगी और चार लेबर कोड को वापस करने और अंधाधुन प्राइवेटाइजेशन को रद्द करने की मांग शामिल रहेगी.
Leave Comments