Home / भारत

तुषार गांधी बनाम बीजेपी: 'मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा!

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद गहरा गया है।

तुषार गांधी बनाम बीजेपी: 'मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा!

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद गहरा गया है। बीजेपी ने उनके बयान को 'राजनीतिक प्रोपेगैंडा' करार देते हुए उन पर कांग्रेस का टिकट पाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

वी मुरलीधरन ने Kerala CM की 'सनातन धर्म' पर टिप्पणी पर कांग्रेस से स्पष्ट  रुख अपनाने का आह्वान किया | V Muraleedharan calls on Congress to take clear  stand on Kerala CM's '

बीजेपी नेता वी. मुरलीधरन ने कहा, "तुषार गांधी झूठ फैलाने के लिए केरल आए थे। न तो उन पर हमला हुआ, न ही उनके साथ हाथापाई हुई। स्थानीय लोगों ने बस उनके भ्रामक दावों का विरोध किया।"

तुषार गांधी ने केरल में एक कार्यक्रम के दौरान RSS को 'देश की आत्मा के लिए कैंसर' बताया था, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन हुआ। एक वीडियो में तुषार गांधी को यह कहते सुना गया, "मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा।"

बाद में, उन्होंने कहा कि यह घटना 'देशद्रोहियों को बेनकाब करने' के उनके संकल्प को और मजबूत करती है। तुषार गांधी ने साफ किया, "वे चाहते थे कि मैं माफी मांगूं, लेकिन मैंने मना कर दिया। यह लड़ाई आज़ादी की लड़ाई से भी ज्यादा ज़रूरी है, क्योंकि अब हमारा एक साझा दुश्मन है, जिसे बेनकाब किया जाना चाहिए।"

You can share this post!

UNGA में भारत की दो टूक: 'जम्मू-कश्मीर था, है और हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न अंग!'

Leave Comments