Home / भारत

त्रिपुरा; बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय में तोड़फोड़,विदेश मंत्रालय ने की निंदा 

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है

त्रिपुरा; बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय में तोड़फोड़,विदेश मंत्रालय ने की निंदा 

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। यह घटना हिंदू संघर्ष समिति की त्रिपुरा इकाई द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान हुई।

intrusion into the premises of bangladesh embassy in tripura foreign  ministry response - Prabhasakshi latest news in hindi

सोमवार सुबह प्रदर्शनकारी सर्किट हाउस के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दे रहे थे। इस बीच, प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय में प्रवेश किया और वहां तोड़फोड़ की।

घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के डीजीपी अनुराग धनखड़ और पश्चिम त्रिपुरा जिले के एसपी डॉ. किरण कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

यह प्रदर्शन बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित किया गया था। हिंदू संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।

Agartala में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग परिसर में घुसपैठ के बाद भारत ने दी  प्रतिक्रिया | India reacts after intrusion into Bangladesh Assistant High  Commission premises in Agartala

उधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त कार्यालय पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि राजनयिक परिसरों की सुरक्षा भारत सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रणधीर जायसवाल ने कहा, अगरतला में घुसपैठ और तोड़फोड़ की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी परिस्थिति में राजनयिक संपत्तियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

You can share this post!

बांग्लादेश में भेजी जानी चाहिए शांति सेना;ममता बनर्जी 

बांग्लादेश; हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, शुभेंदु अधिकारी ने दी चेतावनी

Leave Comments