नई दिल्ली। किसान संगठनों की ओर से सोमवार एक बड़ा ऐलान किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 15 अगस्त के दिन पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया। सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी के साथ ही दूसरी मांगों को लेकर किसान नेताओं की ओर से आंदोलन का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से ट्रैक्टर मार्च के ऐलान के साथ ही 1 अगस्त से 22 सितंबर तक किसान संगठनों की ओर आयोजित सभी कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
किसान संगठनों की ओर से यह कहा गया कि 1 अगस्त को केंद्र सरकार की अर्थी जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हर जिले के मुख्यालय पर किसान प्रदर्शन करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि 31 अगस्त को हमारे आंदोलन के 200 दिन पूरे होंगे और इस मौके पर सभी किसान बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे। शंभू बॉर्डर और दूसरे बॉर्डर जब खुलेंगे किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
क्रिमिनल लॉ की कॉपी जलाएंगे
किसानों ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च के साथ नए क्रिमिनल लॉ की कॉपी जलाई जाएगी। हरियाणा के बॉर्डर पर जो किसान प्रदर्शन कर रहे हैं उनके समर्थन में सभी राज्यों के किसानों से वहां पहुंचने की अपील की गई है। सितंबर में हरियाणा में दो बड़ी रैलियां होंगी। पहली 15 सितंबर को जींद और दूसरी 22 सितंबर को पीपली में। यूपी के संभल में भी 1 सितंबर को रैली की जाएगी।
Leave Comments