Home / भारत

तिरुपति मंदिर विवाद;चंद्रबाबू नायडू तय  करेंगे  सीबीआई जांच हो या नहीं; प्रहलाद जोशी

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, चंद्रबाबू नायडू यह डिसाइड करेंगे कि मामले को सीबीआई को देना है या एसआईटी गठित करनी है.

तिरुपति मंदिर विवाद;चंद्रबाबू नायडू तय  करेंगे  सीबीआई जांच हो या नहीं; प्रहलाद जोशी

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद को लेकर हो रहे विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, तिरुपति लड्डू के बारे में जो कुछ भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है वह बहुत ही गंभीर मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, लैब रिपोर्ट और मामले में जो कुछ भी बाहर आया है, वह बहुत ही खतरनाक है. करोड़ों लोगों की श्रद्धा का विषय है. चंद्रबाबू नायडू जी ने जो लैब रिपोर्ट पब्लिक किया है उसके बारे में पूरे तरीके से जांच होना चाहिए. अगर यह सच निकलता है तो  कड़ी सजा  मिलनी चाहिए.

सीबीआई से इस मामले की जांच कराने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, चंद्रबाबू नायडू यह डिसाइड करेंगे कि मामले को सीबीआई को देना है या एसआईटी गठित करनी है. 


 

You can share this post!

फरवरी 2025 तक आरबीआई कर सकता है ब्याज दरों में कटौती

ओडिशा: सेना के अफसर और उनकी मंगेतर के साथ यौन हिंसा,बीजेडी का प्रदर्शन

Leave Comments