Home / भारत

तिरुपति भगदड़: वैकुंठ एकादशी के टिकट वितरण में अव्यवस्था से 6 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में वैकुंठ एकादशी के अवसर पर भगदड़ मचने से छह लोगों की जान चली गई

तिरुपति भगदड़: वैकुंठ एकादशी के टिकट वितरण में अव्यवस्था से 6 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में वैकुंठ एकादशी के अवसर पर भगदड़ मचने से छह लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए तिरुपति के कलेक्टर डॉ. एस. वेंकटेश्वर ने बताया कि टीटीडी और जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की थी, लेकिन गेट खुलने को लेकर हुई गलतफहमी ने इस त्रासदी को जन्म दिया।कलेक्टर ने कहा, "पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के बावजूद कुछ भ्रम के कारण भगदड़ हुई। घटना के बाद स्थिति पर रात 9:30 बजे नियंत्रण पा लिया गया और टिकट वितरण रात एक बजे तक जारी रहा।

आंध्र प्रदेशः तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत,  40 घायल, जांच के आदेश - India TV Hindi

इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गंभीरता दिखाई और अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री जल्द ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे।कलेक्टर ने बताया कि मरने वालों में पांच लोग भगदड़ का शिकार हुए, जबकि एक व्यक्ति की मौत बीमारी के चलते हुई। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिन के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु तिरुपति पहुंचे थे। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन बीआर नायडू ने भी घटना की पुष्टि की।यह घटना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और टिकट वितरण प्रक्रिया में अव्यवस्था के कारण घटी, जो अब प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी बन गई है।

You can share this post!

भारत और मालदीव के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा: राजनाथ सिंह और मोहम्मद घासन मौमून की मुलाकात

18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर पीएम मोदी ने प्रवासियों की सराहना की

Leave Comments