प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में एक वीडियो और कुछ तस्वीरें अपलोड की इनमें वे एक बछिया के साथ नजर आ रहे हैं , पीएम के इस फोटो वीडियो पर किसान नेता राकेश टिकैत ने निशाना साधा है.
उन्होंने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा, जो खुले पशु सड़क पर घूम रहे हैं उनको भी देख लें.जिस गाय और गंगा के नाम पर ये सरकार में आए हैं जरा उनके भी हालात देख लें. सौ-डेढ़ सौ रुपये में उनके लिए भूसा आ जाएगा, वो भी नहीं आता, वो भी कागज में ही आ रहा है.
राकेश टिकैत ने कहा, एक किस्म से गोशालाएं जेल हैं. कुछ जगहों पर ही वे सही से चल रही हैं. लेकिन अधिकतर जगहों पर वो जेल हैं और वहां जानवरों की मौत ही हो रही है
Leave Comments