Home / भारत

इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा

अतुल के पिता ने अपना पोता लौटाने के लिए पीएम मोदी सहित कई नेताओं से की गुहार

बेंगलुरु। बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अतुल की सास और साले को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। तीनों को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।

पुलिस बताया कि आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसी बीच मृतक अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने अपने पोते को लेकर सवाल उठाया है। मोदी ने कहा कि हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है। क्या उसे मार दिया गया है या वह जिंदा है? हमें नहीं पता है, मैं उसके बारे में कुछ भी नहीं जानता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे साथ रहे।

सुभाष के पिता ने पोटा लौटाने के लिए की गुहार

अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा कि मैं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को धन्यवाद देता हूं। हमारे मामले में जज भी भ्रष्ट था। मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ हर बार नया मामला दर्ज करा दिया था।  हम पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं से अपील करते हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि मेरा पोता मेरे पास आए। एक दादा के लिए उनका पोता सबसे ज्यादा मायने रखता है।

सुभाष के वीडियो ने खोली सारी पोल

अतुल सुभाष का शव 9 दिसंबर को बेंगलुरु के उनके घर पर फंदे से लटका मिला था। सुभाष ने वीडियो और नोट में आरोप लगाया था कि उससे अलग रह रही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने झूठे मामलों में फंसाकर और लगातार उत्पीड़न कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया।  यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने पत्नी और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

You can share this post!

कन्याकुमारी से कश्मीर तक ट्रेन यात्रा का सपना हुआ साकार

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अस्पताल में भर्ती, हृदय संबंधी समस्या की वजह से चिंताजनक स्थिति

Leave Comments