Home / भारत

लोकतंत्र को बचाने का है आखिरी मौका बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

लोकतंत्र को बचाने का है आखिरी मौका बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 2024 में मोदी आए तो फिर देश में नहीं होंगे चुनाव

लोकतंत्र को  बचाने का है आखिरी मौका बोले कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 2024 में मोदी आए तो फिर देश में नहीं होंगे चुनाव

अगर पीएम मोदी दोबारा चुने गए तो भारत में तानाशाही अपरिहार्य है: भुवनेश्वर  में मल्लिकार्जुन खड़गे | पुदीना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है | उन्होंने  कहा है कि लोकसभा का यह चुनाव लोकतंत्र बचाने का आखिरी मौका है अगर २०२४ में मोदी की वापसी हुई तो फिर ये देश का आखिरी चुनाव होगा.

Lok Sabha Election: अगर मोदी 2024 का लोकसभा चुनाव जीत गए, तो फिर भारत में  कोई चुनाव नहीं होगा, ओडिशा में बोले खरगे - mallikarjun kharge claims of  narendra modi wins lok

ओडिशा की एक सभा में खड़गे ने सोमवार को कहा, ये आखिरी चुनाव है. मोदी अगर फिर से आए, तो चुनाव नहीं होंगे और देश में तानाशाही आ जाएगी. खड़गे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, एक एक को नोटिस देना, डराना, धमकाना. कहना कि उसकी दोस्ती यदि नहीं छोड़ेंगे फिर हम देख लेंगे. डर कर कोई दोस्ती, कोई पार्टी, तो कोई गठबंधन छोड़ रहा है.

उन्होंने  नेताओं पर तंज कसते  हुए कहा, ‘ इतने डरपोक लोग अगर रहे तो क्या ये मुल्क बचेगा. क्या ये संविधान बचेगा. क्या ये लोकतंत्र बचेगा.

PM मोदी दोबारा जीते तो निभाएंगे पुतिन का रोल', मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- आप  लोगों के पास ये आखिरी मौका

खड़गे ने कहा, ‘‘ये आखिरी मौका है वोट देने का. इसके बाद कोई वोट नहीं दे पाएगा . रूस में पुतिन को जो प्रेसिडेंट इलेक्शन होता है न, वैसा ही होता चला जाएगा . इसके बाद कोई चुनाव नहीं.’’

उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, बार बार चुनाव होने की जिम्मेदारी आप पर है. आप चाहते हैं तो लोकतंत्र बचेगा, नहीं तो नहीं बचेगा.

 

You can share this post!

7 दिन के अंदर देश में लागू होगा सीएए,बोले केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर

भारतीय नौसेना ने बचाया सोमालिया के समुद्री लुटेरों से ईरान का  जहाज

Leave Comments