वो कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है; पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने कहा, 'वो कहते हैं कि 'संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है।
- Published On :
11-May-2024
(Updated On : 12-May-2024 05:15 pm )
वो कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है; पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पोखरण के परमाणु परीक्षण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है। एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था। दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है।

पीएम मोदी ने कहा, 'वो कहते हैं कि 'संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये मरे पड़े लोग, देश के आदमी को भी मार रहे हैं। वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे रखा जाए और वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता क्योंकि लोग उनकी गुणवत्ता के बारे में जानते हैं।'
Previous article
अंबानी और अदानी को लेकर पीएम मोदी के आरोपों की जांच हो ;चिदंबरम
Next article
चुनाव आयोग ने जारी किया तीसरे चरण की वोटिंग का डेटा ,
Leave Comments