हिंडनबर्ग ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में स्विस बैंकों ने अडानी समूह के जमा 21 करोड़ डॉलर को फ्रीज किया है.हिंडनबर्ग रिसर्च ने स्विट्जरलैंड के मीडिया में हाल ही में जारी स्विस क्रिमिनल रिकॉर्ड्स का हवाला देते हुए लिखा, साल 2021 की शुरुआत में अदानी समूह को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग और सिक्युरिटी फर्जीवाड़े की जांच हुई थी, इसी मामले में कई स्विस बैंक खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर से अधिक राशि फ्रीज कर दी गई है.
अदानी समूह ने पूरी हिंडनबर्ग के दावे को खारिज किया है.
अदानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर इस मामले का खंडन करते हुए उसे आधारहीन आरोप बताया है.
अदानी समूह ने कहा कि वो किसी भी स्विस कोर्ट की कार्यवाही में वो शामिल नहीं है और ना ही कम्पनी के किसी खाते पर कार्रवाई हुई है.
समूह के बयान के अनुसार, हम लगाए गए निराधार आरोपों को साफ तौर पर अस्वीकार और खंडन करते हैं. किसी भी स्विस अदालती कार्यवाही में अदानी समूह शामिल नहीं है, न ही हमारी कंपनी का कोई भी खाता किसी भी प्रशासन ने ज़ब्त किया है.अदानी समूह ने कहा कि ‘यह समूह की प्रतिष्ठा धूमिल करने और बाज़ार मूल्य को नुकसान पहुंचाने के लिए क सुनियोजित प्रयास है.’
Leave Comments