आतंकवादियों को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता;एस. जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता
- Published On :
13-Apr-2024
(Updated On : 18-Apr-2024 11:15 am )
आतंकवादियों को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता;एस. जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता. ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन ने एक रिपोर्ट में हाल ही में दावा किया था कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने पाकिस्तान में कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए एस जयशंकर ने कहा, 26/11 को हुए मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार ने कई दौर की वार्ता की और सरकार इस नतीजे पर पहुंची कि पाकिस्तान पर हमला करने की कीमत, हमला न करने से ज्यादा है.

अगर आप जवाब नहीं देते हैं तो फिर मुंबई जैसी घटना होती है. आप अगली घटना को होने से कैसे रोक सकते हैं?जयशंकर ने कहा, आतंकवादियों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वो सीमा के दूसरी तरफ हैं तो फिर उन पर कोई हमला नहीं कर सकता. आतंकवादी किसी नियम से नहीं चलते हैं. इसलिए आतंकवादियों को जवाब देने का भी कोई नियम नहीं हो सकता.
Previous article
चुनाव बाद असम में बहु विवाह पर लगेगा प्रतिबंध, UCC भी करेंगे लागू; हिमंत बिस्व सरमा
Next article
ईरान के इजरायल पर हमले पर भारत की चिंता
Leave Comments