Home / भारत

आतंकवादियों को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता;एस. जयशंकर 

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता

आतंकवादियों को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता;एस. जयशंकर 


 

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता. ब्रिटेन के अखबार  द गार्जियन  ने एक रिपोर्ट में हाल ही में दावा किया था कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ने पाकिस्तान में कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए एस जयशंकर ने कहा, 26/11 को हुए मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार ने कई दौर की वार्ता की और सरकार इस नतीजे पर पहुंची कि पाकिस्तान पर हमला करने की कीमत, हमला न करने से ज्यादा है.

S Jaishankar attack on congress over 2024 lok sabha chunav

अगर आप जवाब नहीं देते हैं तो फिर मुंबई जैसी घटना होती है. आप अगली घटना को होने से कैसे रोक सकते हैं?जयशंकर ने कहा, आतंकवादियों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वो सीमा के दूसरी तरफ हैं तो फिर उन पर कोई हमला नहीं कर सकता. आतंकवादी किसी नियम से नहीं चलते हैं. इसलिए आतंकवादियों को जवाब देने का भी कोई नियम नहीं हो सकता.

You can share this post!

चुनाव बाद असम में बहु विवाह पर लगेगा प्रतिबंध, UCC भी करेंगे लागू; हिमंत बिस्व सरमा

ईरान के इजरायल पर हमले पर  भारत की चिंता 

Leave Comments