Home / भारत

इजराइल में  32 हजार भारतीय श्रमिक हैं ;विदेश मंत्रालय 

केरल से सीपीआई  सांसद पीपी सुनीर के  राज्यसभा में इजराइल में रह रहे भारतीयों के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय का जवाब आया है

इजराइल में  32 हजार भारतीय श्रमिक हैं ;विदेश मंत्रालय 

 

केरल से सीपीआई  सांसद पीपी सुनीर के  राज्यसभा में इजराइल में रह रहे भारतीयों के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय का जवाब आया है   विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजराइल में करीब 32 हजार भारतीय श्रमिक हैं, जिनमें से करीब 12  हजार श्रमिक अक्टूबर 2023 के बाद इजराइल पहुंचे हैं.

Going To Islamabad For Multilateral Event, Not To Discuss Indo-Pak Ties,  Says Jaishankar

 

भारत-इजराइल समझौते के तहत भारतीय श्रमिकों को इजराइली नागरिकों की तरह ही श्रम अधिकार दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें उचित आवास, चिकित्सा बीमा और सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी.विदेश मंत्रालय ने बताया, इस मौजूदा संघर्ष में दो भारतीय नागरिकों की मौत हुई है. एक की मौत मार्च 2024 में लेबनान से हुए हमले में हुई, जबकि दूसरे नागरिक की मौत मई 2024 में गाजा  में हुई. इसके अलावा तीन भारतीय नागरिक घायल हुए हैं.

You can share this post!

बांग्लादेश मामले पर बोले संघ के सरकार्यवाह होसबोले- तत्काल बंद हो अत्याचार, चिन्मय दास को रिहा करे सरकार

बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत पर भारत में कोई आंदोलन नहीं होना  चिंताजनक;कंगना 

Leave Comments