इजराइल में 32 हजार भारतीय श्रमिक हैं ;विदेश मंत्रालय
केरल से सीपीआई सांसद पीपी सुनीर के राज्यसभा में इजराइल में रह रहे भारतीयों के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय का जवाब आया है
- Published On :
01-Dec-2024
(Updated On : 01-Dec-2024 11:14 am )
इजराइल में 32 हजार भारतीय श्रमिक हैं ;विदेश मंत्रालय
केरल से सीपीआई सांसद पीपी सुनीर के राज्यसभा में इजराइल में रह रहे भारतीयों के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय का जवाब आया है विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजराइल में करीब 32 हजार भारतीय श्रमिक हैं, जिनमें से करीब 12 हजार श्रमिक अक्टूबर 2023 के बाद इजराइल पहुंचे हैं.
भारत-इजराइल समझौते के तहत भारतीय श्रमिकों को इजराइली नागरिकों की तरह ही श्रम अधिकार दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें उचित आवास, चिकित्सा बीमा और सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी.विदेश मंत्रालय ने बताया, इस मौजूदा संघर्ष में दो भारतीय नागरिकों की मौत हुई है. एक की मौत मार्च 2024 में लेबनान से हुए हमले में हुई, जबकि दूसरे नागरिक की मौत मई 2024 में गाजा में हुई. इसके अलावा तीन भारतीय नागरिक घायल हुए हैं.
Previous article
बांग्लादेश मामले पर बोले संघ के सरकार्यवाह होसबोले- तत्काल बंद हो अत्याचार, चिन्मय दास को रिहा करे सरकार
Next article
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत पर भारत में कोई आंदोलन नहीं होना चिंताजनक;कंगना
Leave Comments