Home / भारत

20 भारतीय है जिन्हें  रूसी सेना से डिस्चार्ज होना है.; विदेश मंत्रालय 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, रूसी सेना में जो भर्तियां अवैध या वैध तरीके से की गई. इसको लेकर हमारी सूचना के अनुसार 85 भारतीय लौटकर आ गए हैं.

20 भारतीय है जिन्हें  रूसी सेना से डिस्चार्ज होना है.; विदेश मंत्रालय 

 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, रूसी सेना में जो भर्तियां अवैध या वैध तरीके से की गई. इसको लेकर हमारी सूचना के अनुसार 85 भारतीय लौटकर आ गए हैं.

कुछ नागरिक ऐसे हैं जिन्हें कि वहां  अपनी जान गंवानी पड़ी. उनके शव वापस लौटाए गए. हमारी सूचना के अनुसार अभी भी 20 भारतीय है जिन्हें कि रूसी सेना से डिस्चार्ज होना है.हमारे अधिकारी रूसी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में है. हमें आशा है कि जल्द से जल्द भारतीय नागरिक भारत लौट आएंगे.

 

भारतीय विदेश मंत्रालय का ये बयान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स सम्मलेन में शामिल होने के पहले आया है दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज २२  और कल यानि २३  अक्तूबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर राष्ट्रपति पुतिन के न्योते पर 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 16वां ब्रिक्स सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कजान में आयोजित किया जा रहा है.

 

You can share this post!

दक्षिण भारतीय राज्यों में जनसंख्या बढ़ाने की होड़, आंध्र के सीएम नायडू के बाद तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी आबादी बढ़ाने को कहा

कनाडा सुरक्षा खुफिया सेवा के लिए काम करते हैं कई खालिस्तान समर्थक; संजय वर्मा 

Leave Comments