गांधी फ़िल्म बनने के बाद दुनिया ने महात्मा को जाना;मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में ये दावा किया कि रिचर्ड एटनबरो की फ़िल्म 'गांधी' के बनने के बाद दुनिया को उनमें दिलचस्पी हुई
- Published On :
01-Jun-2024
(Updated On : 05-Jun-2024 12:58 pm )
गांधी फ़िल्म बनने के बाद दुनिया ने महात्मा को जाना;मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में ये दावा किया कि रिचर्ड एटनबरो की फ़िल्म 'गांधी' के बनने के बाद दुनिया को उनमें दिलचस्पी हुई.समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने 'गांधी के प्रचार-प्रसार' में पिछली सरकारों की नाकामी का ज़िक्र करते हुए ये सवाल उठाया कि "क्या इस 75 साल में हमारी जिम्मेवारी नहीं थी क्या कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी को जानें" लेकिन "ऐसा हमने नहीं किया.
भारतीय समाज और संस्कृति के प्रति विपक्ष की समझ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, इन्होंने राजनीति के शॉर्टकट ढूंढे हैं. इसलिए वो वोटबैंक की राजनीति में फंस गए हैं. और वोटबैंक की राजनीति में फंसने के कारण वे लोग घोर सांप्रदायिक हो गए, घोर जातिवादी हो गए, घोर परिवारवादी हो गए.
विपक्ष पर ग़ुलामी की मानसिकता से ग्रसित होने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, "(विपक्ष) गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं आए. वरना क्या कारण है कि 19वीं शताब्दी के कानून आज 21वीं शताब्दी में चेंज करने की नौबत आई. ये पहले होना चाहिए था. ये दुर्दशा रही है.
Next article
संदेशखाली; वोटिंग के दौरान तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल
Leave Comments