भारत और मालदीव के संबंधों का विकास आपसी हितों पर टिका; एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पड़ोसी होने के कारण भारत और मालदीव के संबंधों का विकास आपसी हितों पर टिका हुआ है
- Published On :
10-May-2024
(Updated On : 13-May-2024 12:40 pm )
भारत और मालदीव के संबंधों का विकास आपसी हितों पर टिका; एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पड़ोसी होने के कारण भारत और मालदीव के संबंधों का विकास आपसी हितों पर टिका हुआ है. यह बात भारत के विदेश एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर के साथ बैठक के दौरान कही. मालदीव में नई सरकार बनने के बाद मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर का यह पहला भारत दौरा है.एस जयशंकर ने कहा, ''जहां तक भारत का बात है, हम अपनी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिस को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उम्मीद है कि आज की बैठक से मुझे से विभिन्न क्षेत्रों में हमारे दृष्टिकोण को और मज़बूती मिलेगी. मालदीव के विकास में भारत ने अहम भूमिका निभाई है. हमारे कई प्रोजेक्ट्स से आपके देश के लोगों को फ़ायदा हुआ है.

एस जयशंकर ने कहा, दुनिया उथल-पुथल के दौर से गुज़र रही है. हमने देखा है कि कोरोना, प्राकृतिक आपदा और वित्तीय मुश्किलों के दौरान पड़ोसी देश कितने महत्वपूर्ण हैं.मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति बनने के बाद मालदीव और भारत के बीच दूरियां बढ़ी हैं. अब तक मालदीव के राष्ट्रपति अपने पहले विदेशी दौरे पर भारत आते रहे हैं. मगर मोहम्मद मुइज़्ज़ू पहले यूएई, तुर्की और फिर चीन के दौरे पर गए थे.
Previous article
अगले 10 साल में भारत जीवंत लोकतंत्र होगा.; अमेरिका के राजदूत गार्सेटी
Next article
पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, उनके पास परमाणु बम; मणिशंकर का विवादास्पद बयान
Leave Comments