यूक्रेन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क में बातचीत हुई उन्होंने कहा, हमारा विश्वास है कि किसी भी समस्या को लड़ाई के मैदान में नहीं सुलझाया जा सकता.पीएम मोदी ने कहा कि हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है.पीएम के मुताबिक़, किसी भी संकट में, निर्दोष लोगों की जान जाना पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई ह हम शांति और स्थिरता कायम करने के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं. इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचेंगे. जहां वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदिमीर जे लेंस्क के साथ बातचीत करेंगे.
Leave Comments