Home / भारत

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा  टला

अमेरिकी कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टल गया है.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा  टला


 

अमेरिकी कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टल गया है.एलन मस्क ने 10 अप्रैल को कहा था कि वो भारत का दौरा करने के लिए उत्साहित हैं.

Elon Musk India Visit Postpone: अभी भारत नहीं आ रहे एलन मस्‍क... दौरा टला,  सामने आई बड़ी वजह! - Tesla CEO Elon Musk postpones India visit says Report  know reason tutd - AajTak

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से, टेस्ला की बहुत भारी जिम्मेदारी के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी.

 

 

हालांकि मस्क ने इस साल के अंत में भारत का दौरा करने की बात कही है.मस्क ने कहा, मैं इस साल के अंत में भारत की यात्रा करने के लिए उत्साहित हूं.

 

You can share this post!

असदुद्दीन ओवैसी ने अल्पसंख्यक पर बीजेपी को घेरा

क्या हम पाकिस्तान या अफगानिस्तान में रह रहे हैं; कन्नड़ अभिनेत्री 

Leave Comments