भारत-कनाडा के बीच बढ़ा तनाव; भारतीय दूतावास ने रद्द किए कॉउंसलर शिविर
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कनाडा में निर्धारित कॉउंसलर शिविरों को रद्द कर दिया है
- Published On :
23-Nov-2024
(Updated On : 23-Nov-2024 08:21 am )
भारत-कनाडा के बीच बढ़ा तनाव; भारतीय दूतावास ने रद्द किए कॉउंसलर शिविर
भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढाती ही जा रही है साथ ही वह हिन्दुओं की सुरक्षा भी खतरे में है ।धमकी और हमले बढ़ाते जा रहे है इसी वजह से भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कनाडा में निर्धारित कॉउंसलर शिविरों को रद्द कर दिया है इसके पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया है ।

सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को जानकारी दी थी कि वह शिविर के आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं। टोरंटो स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, धमकियों के बीच न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से असमर्थता जताए जाने के बाद वाणिज्य दूतावास को कुछ और कॉउंसलर शिविर रद्द करने पड़े हैं। गौरतलब है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से कनाडा में कॉउंसलर शिविर आयोजित किए जाते हैं, ये शिविर भारतीय नागरिकों को जीवन प्रमाण पत्र जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए आयोजित किए जाते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, जहां कॉउंसलर शिविर आयोजित होने वाले थे, हमने वहां अपने राजनयिकों के लिए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी, लेकिन कनाडा की ओर से सुरक्षा नहीं दी गई।
Previous article
भारत के चेताते ही बैकफुट पर आया कनाडा कहा मोदी और जयशंकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं
Next article
कोड नेम- ओरेशनिक था रूस का यूक्रैन पर जवाबी हमला
Leave Comments