टीडीपी लड़ेगी एनडीए के साथ लोकसभा चुनाव
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. टीडीपी सांसद कनकमेडला रवींद्र कुमार ने कहा, हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह और जेपी नड्डा के मुलाक़ात की थी और इस बात पर सहमति बनी की टीडीपी एनडीए ज्वाइन कर रही है.उन्होंने कहा, जनसेना पहले ही एनडीए का हिस्सा है और गठबंधन के तहत आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि 'बीजेपी का टीडीपी और जनसेना पार्टी के साथ गठबंधन आंध्र प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा.गत दिनों दिल्ली में अमित शाह और टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के बीच मुलाकात हुई थी.आगामी लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी एनडीए के पुराने सहयोगियों को फिर से जोड़ने में जुटी है.इसी क्रम में बिहार में उसने जदयू से गठबंधन किया है.
Leave Comments